कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार को लाॅकडाउन की अवधि के दौरान दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हजारों छात्र-छात्राओं, श्रमिकों सहित रिश्तेदारी में गये लोगों को वापिस अपने प्रदेश में वापिस लाये जाने की व्यवस्था को लेकर ठोस रणनीति बनाये जाने का सुझाव दिया है। कहा कि लाॅकडाउन की लंबी अवधि में दूसरे प्रदेशों एंव दूसरे के घरों में रह रहे लोगों को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, ऐसी विपत्ति की घड़ी में प्रदेश सरकार को मानवीय संवेदनाओं को अनुभव करते हुए तथा कोरोना जैसी महामारी के बचाव के उपायों को ध्यान में रखते हुए दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए लोगों को वापिस अपने घरो तक लाये जाने के लिए ठोस रणनीति बनायी जानी चाहिए।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बचाव को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा लाॅकडाउन की अवधि को बढाया जाना आम लोगों के जीवन की सलामती के लिए सही कदम है, लेकिन लाॅकडाउन की अवधि में दूसरे प्रदेशों में उत्तखंड के कई छात्र-छात्राऐं, श्रमिकों सहित बड़ी मात्रा में रिश्तेदारी में गये लोग भी फंस गये है, जहां पर उन्हें कई दिन हो गये है, ऐसी हालत में प्रदेश सरकार को लाॅकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए उन तमाम लोगों को मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत अपने घरों तक वापिस लाये जाने के लिए ठोस रणनीति बनाये जाने की आवश्यकता है, ताकि लोग सकुशल अपने घरों को आ सके तथा अपने ही घरों में लाॅकडाउन का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रह सके।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में उनके लिए भी बाहरी राज्यों से कई लोगों के फोन आ रहे है, तथा उन्हें अपने घरों तक वापिस लाने के लिए व्यवस्था की मांग की जा रही है, इसी तजुर्बे के आधार पर उन्होंने अपनी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए प्रदेश सरकार से बाहरी प्रदेशों में फंसे हुए लोगों के लिए ठोस रणनीति बनाये जाने का सुझाव दिया है।



Discussion about this post