कोटद्वार । नगर निगम के भाबर क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झण्डीचौड़ के पार्षद सुखपाल शाह ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा ।जिसमें बताया कि कई किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया है। एक ओर सरकार किसानों को योजना का लाभ देने की बात कर रही है लेकिन धरातल पर किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
कहा कि लगभग 6 माह पूर्व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 75 से अधिक किसानों ने फार्म भरे गये थे। तहसील प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्रीय पटवारी द्वारा पूरी जांच पड़ताल कर 50 किसानों के पीएम किसान निधि के कागज पूर्ण रूप से सही पाए गए थे, उन्हें तहसील में भी जमा कर दिया गया था लेकिन अभी तक इन किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के 6000 सालाना नहीं आ रहे हैं। जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है। कहा कि प्रशासन इन किसानों के खाते में शीघ्र ही पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेजे ताकि वे बीज खाद आदि खरीद सकें।
Discussion about this post