कोटद्वार । नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड न 9, काशीरामपुर के पार्षद प्रवेन्द्र रावत ने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
जिसमें कहा गया कि वार्ड न 9 से होकर बहने वाले पनियाली गदेरे में बाढ़ सुरक्षा कार्य काफी समय से अधर में लटका हुआ है जिससे बरसात के दौरान गदेरे के उफान पर होने से सूर्या नगर व शिवालिक नगर की आवासीय कॉलोनी पर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पूर्व में भी सुरक्षा दीवार के अभाव में उनके क्षेत्र में बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है और भविष्य में भी इसकी संभावना है। जिससे स्थानीय निवासी भयभीत है।
उन्होंने काबीना मंत्री से बाढ़ सुरक्षा दीवार का कार्य पूरा करवाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।



Discussion about this post