कोटद्वार । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें उन्होने भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार देते हुए विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की ।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार गिर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार दाम लगातार बढ़ाती ही जा रही है।
उन्होंने सरकार से पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमत वापस लेने, अधिकांश विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, पीएम केयर फंड का हिसाब जनता को देने, राज्य सरकार द्वारा नियुक्तियां और पदोन्नतियों पर अघोषित प्रतिबन्ध हटाने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति शुरू करने, प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर रोक हटाकर चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति करने, शराब की दुकानें खोलने से पूर्व शराब नीति बनाने तथा गौ सदन के लिए बजट जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन खर्कवाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शकुंतला चौहान, विजय रावत, जितेंद्र भाटिया आदि शामिल रहे।



Discussion about this post