posted on : अक्टूबर 25, 2023 7:51 अपराह्न
कोटद्वार। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में आयोजित की गई । जिसमें श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार की टीम ने, क्रीड़ा अधिकारी हीरा सिंह एवं संदीप किमोठी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया और अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय विभाग प्रभारी डॉ अजीत सिंह ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी में से नॉर्थ जोन टीम का चयन किया जाएगा जो टीम विश्विद्यालय स्तर पर यूनिवर्सिटी आफ कश्मीर में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव डॉ पुष्कर गौड़, यशपाल ओली एवं विभिन्न महाविद्यालयों के मैनेजर, कोच और खिलाड़ी उपस्थित रहे।