कोटद्वार । सनेह के पास मंगलवार सुबह लाल रंग की ब्रीजा कार ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। स्कूटी सवार बढ़ापुर से श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था ।मृतक श्रीनगर में नाई का काम करता है । घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मंगलवार सुबह करीब नौ बजे इरफान पुत्र मौहम्मद मुन्ना निवासी बढ़ापुर, बिजनौर बढ़ापुर से श्रीनगर गढ़वाल जा रहा था । सनेह के पास ब्रीजा कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार सड़क की साइट पर गिरा और सिर जमीन पर लगने की वजह से बेहोश हो गया । स्कूटी मृतक का बेटा फरमान चला रहा था उसने हेलमेट पहन रखा था जिस कारण उसको हल्की फुल्की चोट ही आई । फरमान लिफ्ट मांगकर अपने पिता को राजकीय बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।


