कोटद्वार । हाथरस मे हुए दुष्कर्म के विरोध मे वाल्मीकि समाज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया । वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष दिलेन्द्र गोडियाल कि अध्यक्षता मे हिन्दू पंचायती धर्मशाला से झंडा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया ।
बुधवार सांय बाल्मिकी समाज कोटद्वार द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस मेँ सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई निर्भया को स्थानीय झंडाचौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बाल्मिकी समाज ने महिला अस्मिता पर हुए इस भयानक हमले की कड़े शब्दों मेँ निंदा करते हुये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रति विरोध व आक्रोश प्रकट किया ।बाल्मिकी समाज के अध्यक्ष दिलेन्द्र गोडियाल ने सरकार द्वारा सख्त कदम उठाकर हाथरस प्रकरण के दुष्कर्मीयों पर तत्काल सुनवाई पूरी कर फांसी की सजा दी जाने की माँग की है ।
Discussion about this post