posted on : अक्टूबर 29, 2023 5:35 अपराह्न
कोटद्वार । तीन साल से अधिक समय से बंद पड़ी कोटद्वार दिल्ली रात्रि रेल सेवा शुरु हो गयी है, यह आपकी पिछले माह 20 सितम्बर 2023 को कोटद्वार बंद ओर चक्का जाम के रूप में दिखाई गई एकजुटता का प्रतिफल है । यह आमजन की जीत है, जो कि, आमजन का निरन्तर जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों के हित की लड़ाई का प्रतिफल है। इस अवसर पर कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र उनियाल एवं कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के समस्त सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने आपकी के आक्रोश को समझा और आपकी इस सुविधा को आपको लौटाया है । इस रेल गाड़ी के चलने से जहाँ पौड़ी गढ़वाल के आम नागरिक लाभान्वित होंगे वही लैंसडौन सहित अन्य पर्यटक स्थलों के लिये टूरिस्ट भी बढ़ेंगे। कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति कोटद्वार को राज्य बनने से पहले उपलब्ध की अन्य सुविधाओं के लिए आपके साथ संघर्षरत रहेगी। साथ ही कोटद्वार के लिए पूर्व में मुख्यमंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओं पृथक कोटद्वार जिला निर्माण एवं कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की घोषणाओं को पूरा कराने के लिए संघर्ष का आवाहन करती है ।


