posted on : मार्च 9, 2021 9:55 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की एनएसएस छात्राओं ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान एनएसएस न छात्राओं ने लोगों को नशा का सेवन नहीं करने, नशा छोड सुखी जीवन जीने के साथ नशा मुक्त समाज बनाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि नशा के कारण मुंह, गले व फेफडों का कैंसर, ब्लड प्रेशर, अल्सर, यकृत रोग, अवसाद और जैसी घातक बीमारियों के चपेट में आकर व्यक्ति असमय मौत का शिकार हो जाते है। इसलिए हमें संकल्प लेना है कि न हम नशा करेंगे और किसी को करने देंगे ।


