कोटद्वार । श्री मां गायत्री सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कोरोना के अंतर्गत पोखडा ब्लॉक मुख्यालय में वन विभाग के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO), फॉरेस्ट रेंजर, वन दरोगा एवं अन्य स्टाफ को मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर बांटे गए तथा तालियां बजाकर सम्मानित किया गया साथ ही ब्लॉक मुख्यालय में आवश्यक सेवाओं में लगे उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पोस्ट ऑफिस, बैंक कर्मचारी एवं दुकानदारों को मास्क ग्लब्स एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए ।
श्री मां गायत्री सेवा समिति द्वारा ग्रामीणों एवं नेपाली मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टिप्स एवं जागरूकता फैलाई गई ।साथ ही मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर वितरित करके भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई । इस संकट की घड़ी में जहां देश एक वैश्विक महामारी से लड़ रहा है वही नेपाली मजदूरों की प्राथमिक समस्या भोजन को लेकर है इसके लिए श्री माँ गायत्री सेवा समिति द्वारा नेपाली मजदूरों को राशन किट वितरित की गई तथा इन मजदूरों को समिति द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस संकट की घड़ी में समिति उनके साथ खड़ी है और उनको हर जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध करवाएगी।
Discussion about this post