पौड़ी : स्वदेशी जागरण मंच ने उत्तराखण्ड प्रान्त संगठन का विस्तार करते हुए आशीष रावत को प्रान्त सह प्रचार प्रमुख के पद पर नियुक्त किया।
स्वदेशी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आशीष रावत को दायित्व दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष वाहिनी प्रान्त प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन हो या स्वदेशी की तमाम बैठक व कार्यक्रम अशीष रावत सभी मे काफी सक्रीय रहे हैं तथा समाज व राष्ट्र के कार्यों मे सदैव तत्पर रहते हैं। उनकी सक्रियता व कार्यकुशलता को देखते हुए देहरादून स्थित प्रान्त कार्यालय मे प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने उनके दायित्व की घोषणा की।
विभाग संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष रावत उद्योगपति होने के साथ साथ समाजसेवा से जुड़े व्यक्ति भी हैं और उनको दायित्व मिलने से स्वदेशी जागरण मंच को मजबूती मिलेगी इस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने उन्हे नया दायित्व दिये जाने पर बधाई दी ।
आशीष रावत ने कहा कि कोई भी पद अपने साथ जिम्मेदारियां और मर्यादा लेकर आता है। यदि जिम्मेदारी और मरियादायो को साथ लेके चला जाए तो पद व प्रतिष्ठा बढ़ती है और यदि इन्हे साथ लेके न चला जाए तो पद व प्रतिष्ठा तिगुनी रफ्तार से गिर भी जाती है इसलिए वो हमेशा जिम्मेदारी व मरियादायो का पालन करने का पूरा प्रयास करेंगे । उन्होने कहा ये उनके लिये यह सौभाग्य व गर्व का विषय है कि उन्हे एसे वर्ष मे यह दायित्व मिल रहा है जो वर्ष स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक एवं महान विचारक दात्तोपंत ठेंगरी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है । इस अवसर पर प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिन्स यादव, प्रवीण पुरोहित, क्रांती कुकरेती, आशीष जदली, नरेंद्र सिंह, मेहरबान सिंह रावत, सुमन जोशी, सुरेश गर्ग आदि ने उन्हें बधाई दी ।
Discussion about this post