कोटद्वार । लॉक डाउन की वजह से कोटा में फंसे बच्चे मंगलवार सुबह कोटद्वार पहुंचे।22 मार्च को लॉकडाउन हुआ तो इन बच्चों ने किसी तरह अपना समय गुजार लिया। बाद में लॉकडाउन के दूसरे चरण में 19 दिन बढ़ने के बाद यह छात्र परेशान हो उठे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयास के बाद कोटा में फंसे बच्चों को घर भेजा गया।कोटा से बस रवाना होने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया। चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
मंगलवार को बच्चो के कोटद्वार पहुँचने के बाद सभी का कौडिया बैरियर पर स्क्रीनिग की गई । सभी सामान्य मिले ।एक-एक कर सभी को घर भेजा जाने लगा।
कोटा से लौटे बच्चो में 14 बच्चे कोटद्वार व 4 बच्चे पहाड के है । यह सभी बच्चे अगले 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम क्वांरटीन रहेंगे। विभाग की ओर से समय समय पर इनकी जांच की जाएगी और किसी तरह की समस्या पर उपचार किया जाएगा।
डीएस रावत, तहसीलदार , कोटद्वार
Discussion about this post