हरिद्वार: 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता फैलाने और आम जनता को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आज हरिद्वार में “खेल राह” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 बजे तक वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद में आयोजित किया गया। इस आयोजन में हरिद्वार की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योगा, जुंबा, मार्शल आर्ट्स, आदि में हिस्सा लिया। बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट गतिविधियों का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्होंने मौली का चित्र बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की खासियत 38वें राष्ट्रीय खेल के मैस्कॉट “मौली” के साथ नृत्य का आयोजन रहा, जिसमें सभी ने जमकर हिस्सा लिया और साथ ही मौली के साथ फ़ोटो खिंचवाई। “खेल राह” के माध्यम से हरिद्वार की जनता ने इस विशेष आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। “खेल राह” का अगला आयोजन 27 जनवरी को देहरादून में किया जाएगा।
उत्तराखंड इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी कर रहा है। यह खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय खेल के विभिन्न आयोजन हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, ऋषिकेश, रुद्रपुर और अन्य शहरों में किए जाएंगे। हरिद्वार में कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, कलारीपयट्टू जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।