posted on : अप्रैल 26, 2020 6:10 अपराह्न
कालागढ़ (कुमार दीपक): कालागढ़ पहाडों पर हुई तेज बारिश से बरसाती नदी नालों ऊफान पर आ गये है । वहीं बरसात के पानी जंगलों में स्थित स्रोतों में पानी भर जाने से वन्यजीवों को पानी की किल्लत से काफी हद तक निजात मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं।
रविवार को सुबह से ही पहाडों पर अचानक मूसलाधार बारिश होने बरसाती नदी नालों में ऊफान आ गया। इस तेज बारिश से जहाँ सड़को पर जगह जगह जलभराव हो गया वही खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल में भी पानी भर गया। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है । हांलाकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों सहित किसानों द्वारा बारिश को कट रही गेहूं की फसल के लिये नुकसानदायक करार दिया जा रहा है।
दूसरी ओर वन विभाग व वन्यजीव जानकारों का कहना है कि बारिश से जंगलों में मौजूद स्रोत तथा नालों में पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्र हो गया है। जिसके चलते वन्यजीवों को पीने के पानी की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की सम्भावना जतायी जा रही है। इसके अलावा जंगलों में पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिलने के कारण वन्यजीवों के मैदानी इलाकों की ओर रूख करने की सम्भावना भी काफी कम होने की बात कही जा रही है।
Discussion about this post