कालागढ़ (कुमार दीपक): कालागढ़ केंद्रीय कालोनी में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन युवकों का चालान कर दिया ।
थानाध्यक्ष रियाज अहमद के अनुसार कालागढ़ केंद्रीय कालोनी में गश्त के दौरान पुलिस को तीन युवक वाल्मीकि मंदिर तिराहे मार्ग से केंद्रीय बाजार के समीप चौराहे के पास खड़े दिखायी दिए जिन्होंने ना मास्क लगा रखा था ना ही ग्लब्स पहने हुए थे व ना ही सामाजिक दूरी बनाये हुए थे । तीनो समूह बनाकर खड़े थे , तीनो युवकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने व लॉकडाउन नियमो सम्बन्धी भारत सरकार व राज्य सरकार के आदेशों की अवेहलना करते हुए पाया गया । जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया व तीनो युवकों का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन 2005 के तहत धारा 188 व धारा 51 बी में चालान कर दिया गया ।
Discussion about this post