पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक की जौरासी भेडिया गांव की तमन्ना का उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जौरासी की तमन्ना देहरादून के जीआईसी किशनपुर में कक्षा 11वीं में की छात्रा हैं। वह पहले भी क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के तहत राज्य स्तर पर अंडर-15 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और अंडर-19 ट्रायल भी दे चुकी हैं। अब तमन्ना का चयन उत्तराखंड वूमेंस प्रीमियर लीग के लिए हुआ है। प्रधान मीनाक्षी देवी, भूपेंद्र, आशीष, महेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा, देवेन्द्र बर्त्वाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, पूर्व सदस्य विष्णु प्रसाद चमोला, रमेश चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर सिंह चौधरी, सन्तोष चौधरी समेत तमान जनप्रतिनिधियों ने तमन्ना के चयन पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जौरासी गांव के लिए एक नये अध्याय की शुरूआत हुई है। इससे यहां की बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने को प्रेरणा मिलेगी।


