posted on : नवम्बर 11, 2022 5:04 अपराह्न
कोटद्वार। जनाधिकार मंच के सदस्यों ने कोटद्वार तहसील में जिलाधिकारी द्वारा अतिरिक्त उपजिलाधिकारी की तैनाती का स्वागत किया है। इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित आभार पत्र में सदस्यों ने कहा है कि कोटद्वार तहसील कई विकास खंडो की तहसील है। यहां पर दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में लोग तहसील संबधी कार्यों को निपटाने के लिए आते हैं। पूर्व में एक उपजिलाधिकारी होने के कारण कार्यों को निपटाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसलिए जिलाधिकारी द्वारा कोटद्वार तहसील में अतिरिक्त उपिजलाधिकारी की तैनाती स्वागत योग्य कदम है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मंच अध्यक्ष आशाराम, उपाध्यक्ष शहनाज शम्सी और सचिव मुकेश कुकरेती शामिल थे।