posted on : अप्रैल 22, 2020 11:31 पूर्वाह्न
कालागढ़ (कुमार दीपक): कालागढ़ से कोटद्वार हायर सेंटर में क्वारन्टीन किये गए दोनों युवकों की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस ली है । वहीं वार्ड में एक और अन्य संक्रमण संभावित रोगी की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है सभी की रिपोर्ट देखने के बाद कोई निर्णय लिया जायेगा।
बता दे कालागढ़ में दो व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू के लक्षणों के पाए जाने पर शनिवार रात्रि मे कोटद्वार कोरोना क्वराईंटीन केन्द्र भेज दिया था एक वन कर्मी तो दूसरा दुकान पर सेल्समैन का काम करता था । फ्लू के लक्षण मिलने के कारण इन दोनों को कोटद्वार हायर सेंटर में कोरेण्टाइन के लिए भेजा गया था । मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज बहुखण्डी ने बताया कि कालागढ़ से क्वारन्टीन किये गए दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है व दोनों में कोरोना का कोई भी लक्षण नही मिला है । इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ कालागढ़वासियों ने राहत की सांस ली है ।
Discussion about this post