posted on : नवम्बर 29, 2024 9:35 अपराह्न
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में कनिष्क और वरिष्ठ वर्ग हेतु अंतर-विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में डीएवी विद्यालय व रोटरी क्लब के सौजन्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय पर्यवेक्षिका सारिका रावत, रोटरी क्लब के सदस्य गुरु वचन सिंह, ज्योति स्वरूप, विजय माहेश्वरी, जेएस उपाध्याय, अनिल कुमार भोला, डॉ विपिन कुमार एवं डॉ निहारिका अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने कनिष्ठ वर्ग में सड़क सुरक्षा व वरिष्ठ वर्ग में लोक कला शीर्षक पर आधारित पेंटिंग बनाकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं हुनर का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की आकर्षित पेंटिंग की भी प्रदर्शनी लगाई गई। कनिष्ठ वर्ग में अनामिका तिवारी स्कॉलर्स एकेडमी प्रथम, स्वर्णिमा नेगी हेरिटेज एकेडमी द्वितीय एवं प्राची नेगी एमकेवीएन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिव बाल भारती, अनुष्का नेगी हेरिटेज एकेडमी, प्राशी घनश्याला ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया वहीं वरिष्ठ वर्ग में निहारिका तिवारी स्कॉलर्स एकेडमी प्रथम, परिधि गुप्ता ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल द्वितीय, अनामिका भट्ट हैप्पी होम तृतीय स्थान पर रहे। साहिल बिष्ट एमकेवीएन, महक आरपी पब्लिक स्कूल एवं शौर्य बिष्ट डेफोडिल पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस प्रतियोगिता में कुल 16 विद्यालय के 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक की भूमिका में डिग्री कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर चित्रकला डॉ विनोद सिंह भंडारी रहे ।कार्यक्रम के समापन पर निर्णायक डॉ विनोद सिंह भंडारी को पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने स्मृति चिन्ह, डॉ विपिन कुमार व डॉ निहारिका अग्रवाल ने पेंटिंग एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया ।