पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में विकास विभाग की मासिक स्टाफ बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक सखी योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान दिलाते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में और गति लाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु ठोस प्रयास करने को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन ट्रेनिंग एवं आइडेंटिफिकेशन पर भी चर्चा हुई। सीडीओ ने कहा कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी ब्लॉकों से अपेक्षित योगदान सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की उपलब्धियों को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने पर बल दिया गया। बैठक में विभागीय योजनाओं के कन्वर्जेंस को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारियों से सक्रिय और निष्क्रिय समूहों की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर योजनाओं को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
मनरेगा की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मानव दिवसों के सृजन में जनपद ने अब तक 38.75 प्रतिशत प्रगति हासिल की है। कुछ विकासखंडों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाने पर संबंधित अधिकारियों से शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया गया। बैठक में एनआरएलएम के तहत सामुदायिक लघु उद्यमों, मशरूम उत्पादन योजनाओं, बिजनेस इनक्यूबेटर तथा स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवनेशन अथॉरिटी (सारा) जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। सीडीओ ने विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपनिदेशक सारा डॉ. डी.एस. रावत, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वी.के. यादव, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित सभी खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


