posted on : जुलाई 14, 2025 5:07 अपराह्न
कोटद्वार । हरेला पर्व के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब और श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति की ओर से सोमवार को विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया। मौके पर रोपित पौधों के संवर्द्धन और संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इनरव्हील क्लब की ओर से गोविंद नगर स्थित रेलवे गार्डन में पौधरोपण किया गया। इस दौरान गुलमोहर के पौधे तथा दो ट्री गार्ड लगाये गये । मौके पर रोटरी क्लब कोटद्वार के संस्थापक सदस्य विजय कुमार माहेश्वरी को पर्यावरण संरक्षण हेतु भेंट स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति अध्यक्ष आरपी पंत, महासचिव सतीश मौर्य और राजकमल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।


