posted on : जुलाई 13, 2024 1:45 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन में स्नातक विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रारंभ में कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने अपने विषय वस्तु को समझने और आगे आने वाली चुनौतियों को पूरा करने के बारे में बड़े सरल शब्दों में समझाया। हरित मां विषय कविता के माध्यम से उन्होंने प्राकृतिक संसाधन को बचाने के लिए और अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। डॉ संदीप कुमार ने पढ़ाई के साथ-साथ अपने उद्देश्यों को निर्धारित करने और अपने व्यक्तित्व निर्माण को बनाने के लिए संबोधित किया। इसी क्रम में प्रोफेसर अभिषेक गोयल ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समस्त बीकॉम, बीएससी और कला के छात्र-छात्राओं को एनईपी से संबंधित पाठ्यक्रम को विस्तार से समझाया उन्होंने क्रेडिट सिस्टम, ग्रेडिंग सिस्टम, आंतरिक परीक्षाएं विश्वविद्यालय परीक्षाओं से संबंधित मेजर, माइनर विषय से संबंधित सभी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रोफेसर आदेश कुमार, डॉ ऋचा जैन, डॉ किशोर चौहान, डॉ स्मिता तिवारी, डॉ मोहन कुकरेती आदि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।


