मंगलौर : हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बूढ़पुर जट में विगत तीन दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए सोमवार, 28 जुलाई 2025 को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत लाइन को ऊंचा करने का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। इस दौरान कार्य में बाधा डालने और उपद्रव करने वाले छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, विगत तीन दिनों से विद्युत लाइन में खराबी के कारण ग्राम बूढ़पुर जट में बिजली की आपूर्ति ठप थी, जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था।
प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में मंगलौर थाना पुलिस के साथ-साथ कोतवाली रुड़की, भगवानपुर, थाना झबरेड़ा और थाना गंगनहर से भी अतिरिक्त फ़ोर्स को मौके पर बुलाया गया था। पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत विभाग की टीम, नायब तहसीलदार रुड़की और एसडीओ विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन को विधिवत रूप से ऊंचा करने का कार्य शुरू किया गया। कार्य के दौरान, मौके पर कुछ व्यक्तियों ने बाधा डालने और उपद्रव (न्यूसेंस) पैदा करने का प्रयास किया। विरोध करने वालों में ग्राम बूढ़पुर जट निवासी पंकज कुमार पुत्र धीर सिंह, अमरपाल पुत्र धर्मपाल, अनिल पुत्र धीर सिंह, आदित्य पुत्र अमरपाल सिंह, आशीष पुत्र धीर सिंह, और ग्राम लाठरदेवा हूण, थाना झबरेड़ा निवासी ललित कुमार पुत्र वेदपाल शामिल थे।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी उपद्रवी तत्वों को तुरंत कार्यस्थल से हटाया और उन्हें थाना मंगलौर ले जाया गया। विद्युत लाइन का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद, कार्य में व्यवधान डालने और न्यूसेंस पैदा करने वाले इन सभी छह व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 के तहत विधिक कार्रवाई की गई और बाद में उन्हें थाने से रुखसत किया गया। तीन दिनों बाद भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बहाल होने से ग्रामवासियों ने सड़ी हुई गर्मी से राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने इस संकट की घड़ी में सहयोग और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम और विद्युत विभाग की टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। विद्युत विभाग का कार्य सकुशल संपन्न होने से अब गांव में सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है।
28 जुलाई 2025 को प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार गंगवार शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु तलब किये गये अन्य थाना कोतवाली रूडकी, भगवानपुर, थाना झबरेडा, थाना गंगनहर की फोर्स की मौजूदगी में ग्राम बूढपुर जट, में विधुत विभाग टीम, नायब तहसील दार रूडकी, एसडीओ विधुत विभाग द्वारा विधिवत रुप से विधुत लाईन ऊँची करने का काम कराया जा रहा था। विधुत लाईन की खराबी के कारण विगत 03 दिन से गांव में विधुत सप्लाई बन्द चल रही थी जिसका गांव वालों में आक्रोश था । विधुत विभाग की टीम द्वारा किये जा रहे काम में मौके पर 1-पंकज कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम बुढपुर जट, 2- अमरपाल पुत्र धर्मपाल निवासी बुढपुर जट ,3- अनिल पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम बुढपुर जट, 4- आदित्य पुत्र अमरपाल सिंह निवासी ग्राम बुढपुर जट, 5- आशीष पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम बुढपुर जट, 6- ललित कुमार पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम लाठरदेवा हूण थाना झबरेडा जिला हरिद्वार आदि द्वारा विरोध किया जाने लगा जिनके द्वारा मौके पर न्यूसेंस उत्पन्न किया गया। जिनको मौके से हटाकर थाना मंगलौर पर लाया गया। मौके पर विधुत लाईन का कार्य शान्ति पूर्ण सम्पन्न हो जाने पर कार्य में व्यवधान डालकर न्यूसेन्स पैदा करने वाले सभी के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधि0 2007 के अन्तर्गत कार्यवाही कर थाना से रूखसत किया गया। विधुत लाइन का कार्य सकुशल सम्पन्न कराया गया । भयंकर गर्मी ने 03 दिन से विधुत लाइन ठप पडे रहने के बाद विधुत के आने पर ग्राम वासियों द्वारा सड़ी हुई गर्मी में राहत की सांस ली। ग्राम वासियों द्वारा पुलिस टीम , विधुत विभाग टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम
- शान्ति कुमार प्रभारी निरीक्षक
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली
- उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज
- उपनिरीक्षक वाजिन्द्र नेगी
- उप निरीक्षक वीरपाल नेगी
- अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह
- अपर उप निरीक्षक हरिमोहन
- HC माजिद खान
- कांस्टेबल अरविन्द बर्थवाल
- कांस्टेबल देश दीपक बाली
- पीआरडी जाहिद
- चालक कांस्टेबल फरीद आदि मय
- पीएसी बल


