posted on : अप्रैल 26, 2024 3:22 अपराह्न
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह – 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 35 शिक्षकों को बतौर मुख्य अतिथि पद्मभूषण, पद्मश्री डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने सम्मानित किया।
गुरुवार शाम को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित आईएचएमएस कालेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह का बतौर मुख्य अतिथि डॉ अनिल प्रकाश जोशी, संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने डॉ अनिल प्रकाश जोशी को सम्मानित किया। कालेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर सपना रौथाण ने डॉ अनिल प्रकाश जोशी का जीवन परिचय देकर मौजूद दर्शकों को उनके व्यक्तित्व से रुबरु कराया। वहीं मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनि शर्मा ने दर्शकों को आईएचएमएस कालेज की सफलता यात्रा की जानकारी दी। अपने संबोधन में डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि गुरु और शिष्य की परंपरा अब विलुप्त होने कगार पर है।
उन्होंने शिक्षकों को समाज का आईना बताते हुए गुरु- शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए छह प्रधानाचार्यों और विभिन्न सरकारी- गैर सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा दे रहे 29 शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एडमिन डॉ सुनील कुमार, पीआरओ नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत, मोनिका वेदवाल, अजय रावत, फरहद जहां समेत संस्थान के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।


