देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वारा आईएएस अधिकारियो के तबादले के बाद चर्चित आईएएस अधिकारी दीपक रावत के द्वारा चार्ज ना ग्रहण करने की खबरे मीडिया सहित सचिवालय में जोरो पर थी। इन सभी चर्चाओं पर आज विराम लगते हुए IAS दीपक रावत ने MD UPCL , PTCUL और निदेशक UREDA का चार्ज ग्रहण कर लिया।19 जुलाई को हुए तबादले को लेकर हरक सिंह रावत की भी नाराजगी सामने आई थी जिसके बाद ये चर्चाओं का विषय और गर्म हो गया था। कहा जा रहा था कि शासन द्वारा एक बार फिर तबादला किया जाएगा और दीपक रावत को जिला अधिकारी की कमान सौंपी जा सकती है लेकिन आखिरकार इन चर्चाओं पर विराम लग गया है और आईएएस दीपक रावत ने सातवें दिन निदेशक की कुर्सी संभालने है।



Discussion about this post