posted on : जनवरी 1, 2022 3:21 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण) : पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करते ही नशा उन्मूलन पर लगातार कार्य करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे, उनके द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसते हुये सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने हेतु बताया गया था। नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये । गत रात्रि में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में एसओजी व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 31st /नव वर्ष पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान हंसलोक होटल बस अड्डा उत्तरकाशी के पास से कृष्णा शाह पुत्र बलबीर शाह ग्राम भड़कोट तहसील डुंडा उम्र लगभग 36 वर्ष नामक व्यक्ति को 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत लगभग (1,10,000)रूपये है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चौकी कमद (धौंतरी) का मूल निवासी है, वह पाँच भाई व एक बहन है तथा वर्तमान में उसकी डुण्डा में स्वाति ज्वैलर्स के नाम से शॉप है, अभियुक्त द्वारा स्वयं भांग की खेती कर पैंसो के लालच में इसकी तस्करी की जा रही थी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया गया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1-निरीक्षक अजय सिंह –प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी
2-उ0नि0 सतवीर सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी
3-कानि0 दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी
4-कानि0 मनीष राठी- कोतवाली उत्तरकाशी
5-कानि0 नरेन्द्र राणा- कोतवाली उत्तरकाशी
6-कानि0 औसाफ खान- एसओजी उत्तरकाशी
7-कानि0 विजेन्द्र सिंह- एसओजी उत्तरकाशी
8-कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी
9-कानि0 सुनील राणा- एसओजी उत्तरकाशी
10-कानि0 पवन चौहान- एसओजी उत्तरकाशी।