कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के गाडीघाट में विगत 5 दिन पूर्व गोवंश का कटा हुआ सिर मिला था जिसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी जिस आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । किंतु अभी तक गोवंश के हत्यारे की गिरफ्तारी न होने के कारण हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है जिसके तहत शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा गोवंश के हत्यारे का पुतला फूंका गया ।पुतला फूंकने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली प्रभारी को भी ज्ञापन सौंपा गया ।
हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश सचिव राजेश जदली ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने हिन्दू युवा वाहिनी संगठन को यह बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है उसी संदर्भ में शुक्रवार को हिंदू युवा वाहिनी के कई कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाऐं झंडाचौक स्थित धर्मशाला में एकत्रित हुई जिसके बाद धर्मशाला से लेकर झंडा चौक तक एक रैली निकाली साथ ही हिंदू युवा वाहिनी ने झंडा चौक पर गौ हत्यारों का पुतला दहन किया । पुतला दहन करने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कोटद्वार कोतवाली का घेराव कर गोवंश के हत्यारे पर शीघ्र कार्रवाई हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया । इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी राजाराम रावत, प्रदेश सचिव राजेश जदली, गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी, दिनेश कंडारी, आँशु बोठियाल , विजय सिंह रावत जिला मंत्री, राहुल रस्तोगी, सूरज सिंह, दीपा, सीमा, सुशीला देवी, उर्मिला देवी, रोशनी रावत, संगीता नेगी, शोभा गुसाईं भागेश्वरी रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



Discussion about this post