गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के खैनुरीगांव की लवली और आरूषी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार और प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद उन्हें मदद पहुंचाई गई। वाकिया कुछ इस प्रकार से है कि खैनुरी गांव की लवली और आरूषी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दोनों बच्चियां अपने पिता की मृत्यु के बाद मां के साथ न होने पर रोते हुए अपनी आपबिती सुना रहे थे।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि खैनुरी गांव की लवली और आरुषी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें बच्चियां पिता की मृत्यु हो जाने और मां के साथ न होने से हो रही परेशानियों को बता रही थी। इसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को बच्चियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
इस पर डीएम ने समाज कल्याण विभाग और तहसील प्रशासन की टीम ने खैनुरी गांव भेजकर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया तथा हरिद्वार में रह रही उनकी मां से संपर्क कर बच्चियों की स्थिति के बारे में बताते हुए संवाद स्थापित किया। जिस पर महिला की ओर से जल्द घर लौटने की बात कही गई है। डीएम ने कहा कि मामले में उप जिलाधिकारी को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का बच्चियों की पात्रता के अनुरूप लाभ देने और हर संभव मदद करने के आदेश दिए गए हैं।
दूसरी ओर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी खैनुरीगांव पहुंच कर बच्चों को खाने के साथ ही अन्य सामग्री भी दी गई। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से बच्चों से बात की गई एवं उनका हाल-चाल जाना तथा बच्चों को विश्वास दिलाया कि उनकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी अब उत्तराखंड सरकार वहन करेगे। इस मौके पर एबीवीपी के अमित मिश्रा, दीपक भट्ट, पार्षद संजय कुमार व दीपक बिष्ट आदि मौजूद रहे।


