posted on : सितम्बर 6, 2021 2:48 अपराह्न
लैंसडाउन । शिक्षक दिवस के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने मेधावी छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।आयोजित कार्यक्रम में ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षकों की मुख्य भूमिका है। जीवन की प्रथम पाठशाला से शिक्षकों का अहम किरदार होता है । सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा सातवीं की शर्या कौशिक ने बेहतरीन नृत्य के साथ किया। वहीं ग्यारहवीं और बारहवी की छात्राओं ने गढ़वाली लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया । इस मौके पर नगर की प्रथम महिला गुरमीत सेठी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किए। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंदरियाल समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


