बसवाखेडी / रूडकी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसी क्रम में ग्राम पंचायत बसवाखेडी में कोरोना से बचाव को लेकर नगर पंचायत झबरेडा के सहयोग से पुरे ग्राम में सैनेटाईजर का छिडकाव किया गया. पूर्व ग्राम प्रधान बसवाखेडी मनोज कुमार एवं एसकेजी न्यूज़ की टीम के द्वारा ग्राम पंचायत बसवाखेडी में नगर पंचायत झबरेडा की मशीन से पुरे गाँव में सैनेटाईजर का छिडकाव किया गया. गाँव में सैनेटाईजर का छिडकाव करते समय ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया. सैनेटाईजर का छिडकाव करते समय पूर्व प्रधान मनोज कुमार, विनीत कुमार, सोनीराम, हर्ष, आशु, सलेखु सहित नगर पंचायत झबरेडा के कर्मचारी याशीन सहित आदि लोग उपस्थित रहे.
बधाई के पात्र है चौधरी कुलवीर सिंह
झबरेडा की शान चौधरी कुलवीर सिंह बधाई के पात्र है. कोरोना संक्रमण काल में चौधरी कुलवीर सिंह और उनके पुत्र झबरेडा नगर पंचायत अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह के द्वारा प्रतिदिन सराहनीय कार्य किये जा रहे है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सैनेटाईजर का छिडकाव तो किया ही जा रहा है इसके साथ ही चौधरी कुलवीर सिंह ऐसी शख्सियत है जिनके द्वारा सबसे पहले कोरोना के चलते लगाये गये लॉकडाउन में अपनी दुकानों का किराया न लिए जाने का फैसला लिया गया था. आपको बताते चले कि चौधरी कुलवीर सिंह मार्किट की दुकानों का किराया लॉकडाउन में नही लिया जा रहा है. चौधरी कुलवीर सिंह ने यह फैसला लॉकडाउन लगने के तुरंत बाद लिया था जिसके बाद चौधरी कुलवीर सिंह की चारो ओर जमकर तारीफ हो रही है. चौधरी कुलवीर सिंह अपने मृदु व्यवहार के चलते देश एवं प्रदेश में काफी लोकप्रिय है. वह छोटे बच्चे से लेकर बड़े व्यक्ति की समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निदान करता है. यही वजह है कि क्षेत्र में चौधरी कुलवीर सिंह बाबूजी के नाम से जाने जाते है.
गाँव की सेवा के लिए हर समय हूँ तैयार – मनोज
ग्राम पंचायत बसवाखेडी के पूर्व प्रधान मनोज कुमार उर्फ़ बिट्टू ने कहा कि वह गाँव की सेवा के लिए हर समय तत्पर है और गाँव के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई मदद की जरूरत होगी तो वह हर समय उनके लिए तैयार है. मनोज कुमार ने झबरेडा क्षेत्र की शान चौधरी कुलवीर सिंह एवं नगर पंचायत झबरेडा के अध्यक्ष चौधरी मानवेन्द्र सिंह का आभार भी जताया. ग्राम में सैनेटाईजर का छिडकाव करते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगो की समस्याओ को भी जाना और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.
मनोज कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हम सब को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ना होगा. वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जुझ रहा है और हमारा देश व प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे समय में हर किसी को मदद के लिए आगे आना होगा तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। कहा कि उनका नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी में सरकार का सहयोग करें
एसकेजी न्यूज़ ने भी जताया आभार
एसकेजी न्यूज़ की पूरी टीम ने ग्राम पंचायत बसवाखेडी में सैनेटाईजर का छिडकाव करने को लेकर चौधरी कुलवीर सिंह एवं नगर पंचायत झबरेडा के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया. कोरोना महामारी में जिस तरह चौधरी कुलवीर सिंह कार्य कर रहे है वह अपने आप में सराहनीय है. क्षेत्र के गाँवो को कोरोना मुक्त करने के लिए गाँवो में सैनेटाईजर का छिडकाव करवा रहे है. इसके साथ ही चौधरी मानवेन्द्र सिंह के द्वारा भी नगर पंचायत झबरेडा में सराहनीय कार्य किये जा रहे है. स्वच्छ झबरेडा सुन्दर झबरेडा तो है ही इओसके साथ ही झबरेडा में कोरोना के बचाव के लिए सैनेटाईजर का छिडकाव हो या ब्लीचिंग पाउडर डालना हो सभी कार्य बेहतरीन तरीके से किये जा रहे है. एसकेजी न्यूज़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यो को लेकर आभार व्यक्त करता है.



Discussion about this post