posted on : नवम्बर 17, 2022 12:00 अपराह्न
वर्षो से अपराध में लिप्त अभ्यस्त अपराधियो,गुंडों पर विभिन्न थानों में हुई कार्यवाही
हरिद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जनपद में आगमन करने पर अपनी तीन प्राथमिकताओं में “संगठित अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही” के लिए कहा गया था। जिसके अनुक्रम में महोदय द्वारा संगठित अपराध कर रहे अब तक 57 पेशेवर अपराधियों/बदमाशों के विरुद्ध अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
गौकशी के मामलों में गैंगलीडर सहित 24, नकबजनी में 03, हत्या में 16, एनडीपीएस में 05, वाहन चोरी में 03 व अन्य अवैध कार्यों में 06 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 11 अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त दर्जनों अभियुक्त जिनके खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमे दर्ज हैं और जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है, उनका विधि अनुसार ज्यूडिशियल रिमांड लिया जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें प्रयासरत हैं। साथ ही जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चिन्हित 143 अराजक तत्वों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही विधिक प्रक्रिया के उपरांत किया जायेगा जिले से तड़ीपार। इसके अतिरिक्त 16 गैंग के 40 गैंग मेंबर को चिन्हित कर विधिक कार्यवाही चल रही है। कुल 107 संगठित अपराधियो पर गैंगस्टर और 143 पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही की गई है।