देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफे की धमकी देकर बीजेपी और धामी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि बीजेपी संगठन और सरकार हरक सिंह रावत को मानने की कोशिश में लगे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat reached CM residence) ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Harak Singh Rawat meet CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी विेधायक उमेश शर्मा काऊ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट धन सिंह रावत भी मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत की जिन मुद्दों पर नाराजगी थी, उन्हें मान लिया गया है. ये बैठक काफी हदतक सकारात्मक ही है. बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के अनुसार मुलाकात सार्थक रही. हरक सिंह रावत की नाराजगी दूर हो गई है.
मदन कौशिक और धन सिंह क्यों हैं सीएम आवास पर?: दरअसल मदन कौशिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. धन सिंह रावत उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री हैं. जिस विभाग को लेकर बवाल हुआ है और हरक सिंह रावत नाराज हैं वो धन सिंह रावत का ही विभाग है. इसलिए धन सिंह रावत सीएम आवास में हैं. मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हरक के सीएम आवास पहुंचने पर मौजूद हैं.
बता दें कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को अधर में लटकाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंत्रीमंडल की बैठक छोड़कर चले गए थे. साथ ही वो मंत्री पद से इस्तीफा देने के बात भी कह गए थे. तभी से उनको मनाने की कोशिश चल रही हैं. हालांकि अभीतक कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लिखित रूप में अपना इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन यदि हरक सिंह रावत बीजेपी को छोड़ते हैं तो उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी लिए ये बड़ा झटका होगा.