posted on : जून 3, 2021 5:00 अपराह्न
लैंसडाउन । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लैंसडाउन क्षेत्र में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल, कैंट हॉस्पिटल लैंसडाउन और थाना लैंसडाउन में मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सिमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर का वितरण किया। इस दौरान सभी लोगों ने माता मंगला जी, भोले जी महाराज व हंस फाउंडेशन के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने बताया कि उनके द्वारा परम पूज्य माता मंगला जी व आदरणीय भोले जी महाराज जी के आशीर्वाद स्वरूप हंस फाउंडेशन के सहयोग से लैंसडाउन क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल, कैंट हॉस्पिटल लैंसडाउन, थाना लैंसडाउन में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सिमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर का वितरण किया गया है। जिस पर सभी लोगों ने माता मंगला जी, भोले जी महाराज व हंस फाउंडेशन के इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ज्योति रौतेला ने कहा कि माता मंगला जी, भोले जी महाराज व हंस फाउंडेशन ने कोरोना जैसें वैश्विक महामारी के समय में आमजन की मदद कर मानवता का सच्चा धर्म निभा रहे हैं। इस अवसर पर शशि बिष्ट, सौरव नेगी, प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन संतोष कुँवर, महिला सिपाही पूनम पालीवाल, महिपाल रावत, गौरव पुंडीर, दानिश आदि मौजूद रहे।



Discussion about this post