posted on : अक्टूबर 2, 2024 5:12 अपराह्न
सतपुली। होली के हुल्यार टीम और व्यापार मंडल, सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती के मौके पर आयोजित सद्भावना हाफ मैराथन में चारों वर्गों में कुलदीप नेगी, चंद्रा देवी, सागर और सोनल ने बाजी मारी। हाफ मैराथन को कुंती दयाल फाउंडेशन के दिगमोहन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में पौड़ी के कुलदीप नेगी ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि सागर सिंह ने दूसरा और मंजीत सिंह व सागर रावत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 48 वर्षीय चंद्रा देवी, वृंदा और नेहा गुसाईं क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रही। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में सागर डोबरियाल, मयंक और नमन डोबरियाल ने पहले तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया।
अंडर-14 बालिका वर्ग में सोनल गुसाईं पहले, कविता दूसरे और मनीषा कुकरेती तीसरे स्थान पर रही ।चारों वर्गों में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा ट्राफी, प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं 31, 21 व 11 सौ रुपए की नगद राशि प्रदान की गई। टॉप 3 के बाद आने वाले 15-15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल दिए गए ।प्रतियोगिता में हंस अस्पताल की मेडिकल टीम ने हाफ मैराथन में प्रतिभागियों के लिए जलपान और एंबुलेंस के साथ सहयोग दिया ।पुरस्कार वितरण में डीसीबी के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र सिंह नेगी, उमेद सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, सुरजन रौतेला, मनीष खुगशाल, डबल मियां, सत्यनारायण वेदी आदि मौजूद थे।