posted on : नवंबर 26, 2022 4:55 अपराह्न
सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत पट्टी असवालस्यू के ग्राम बड़कोट मवाना में राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व नत्थी सिंह की बकरीबाड़ा में रविवार देर रात इक्कीस बकरियां और पांच मुर्गे को गुलदार ने निवाला बना दिया । राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे बकरीबाड़ा में बकरियों की आवाज सुनाई दी । जब मैं पहुँचा तो गुलदार मवेशियों को मारकर भाग गया । जिसके बाद सुबह से ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुँचकर परिवार को ढांढस बांधते रहे । ग्रामीणों ने लगातार क्षेत्र में बढ़ रही गुलदार की घटनाओं को देखते हुए शासन प्रशासन से गुलदार से निजात दिलाने की गुहार लगाई और मवेशी परिवार को उचित मुआवजा देने की अपील की ।
पौड़ी रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व नत्थी सिंह की इक्कीस बकरियां और पांच मुर्गे को मार दिया है । बकरियों का पंचनामा और मेडिकल कर मुआबजा की कार्यवाही की जा रही है । ग्रामीणों की मांग पर गांव में पिंजरा लगवा दिया गया है । पशु चिकित्साधिकारी मनीष नेगी ने बताया कि बकरियों के गले पर गुलदार के दांतों के निशान थे जिससे जाहिर होता है कि गुलदार ने ही बकरियों को मारा है । इस दौरान राजस्व निरीक्षक स्वेता, वन विभाग की टीम व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।


