देहरादून: रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निर्देशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी देहरादून ने एक टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए थे।
इस अभियान के अनुपालन में आज 24 मई, 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार नामक एक अभियुक्त/वारंटी को गिरफ्तार किया। विपिन कुमार, पुत्र रामपाल, निवासी मुख़्तियारपुर नवाडा, थाना-कांठ, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
विपिन कुमार NBW वाद संख्या- 9276/2024, मु0अ0सं0-16/24, धारा- 25/4 आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले में वांछित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि विपिन कुमार रेलवे स्टेशन देहरादून के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और रेलवे स्टेशन देहरादून के बाहर से विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून अशोक कुमार ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी है और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र घिल्डियाल
- हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह


