posted on : नवम्बर 27, 2024 8:39 अपराह्न
रुड़की : श्री भवानी शंकर आश्रम में आयोजित श्री भक्तमाल एवं गुरुगीता प्रवचन कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ। इस दिव्य आयोजन का समापन प्रसाद भंडारे के साथ किया गया, जिसमें लगभग 2000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। भंडारे का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ और शाम 6 बजे तक चलता रहा। यह कार्यक्रम ब्रह्मलीन महंत श्री गुलाब गिरी जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से आयोजित किया गया। इस आयोजन में कथा व्यास के रूप में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी जी महाराज और श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. हेमानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रवचन दिए। प्रवचनों में गुरु गीता और श्री भक्तमाल के महत्व को विस्तार से समझाया गया, जिसमें भक्तों को गुरु के बताए मार्ग पर चलने और आध्यात्मिक कल्याण का संदेश दिया गया। यह आयोजन श्री महन्त रीमा गिरी जी और श्री महन्त त्रिवेणी गिरी जी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।


