देहरादून : सरकार ने प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने के लिए निर्देश पहले 23 24 और 25 अप्रैल तक के दिए गए थे। सरकार ने एक बार फिर आदेश जारी कर सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का समय बढ़ा दिया है। सरकारी कार्यालय अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे। लगातार बढ़ रहे करुणा मामलों में सरकार को बैकफुट पर ला दिया है आज भी राज्य में रिकॉर्ड 5000 से ज्यादा मामले सामने आए मौत का आंकड़ा भी अब तक का सबसे ज्यादा 81 रहा। ताजा मामलों के हिसाब से उत्तराखंड में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे हैं। सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरह से पाबंदियों का सही से पालन नहीं किया जा रहा है। उससे कहीं ना नहीं कोरोना को रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है। दूसरा सरकार की व्यवस्थाएं भी कोरोना नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।



Discussion about this post