posted on : अक्टूबर 2, 2024 5:01 अपराह्न
कोटद्वार । विधानसभा कोटद्वार में गढ़वाल लोकसभा संयोजक पुष्कर काला ने कोटद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पुष्कर काला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित द लीडरशिप लीगेशी ऑफ नरेंद्र मोदी एक साधारण से व्यक्ति से लेकर देश दुनिया पर उनके प्रभाव नामक पुस्तक पर विस्तृत रूप से चर्चा की, मोदी जी के द्वारा किए गए अनेकों विकास कार्यों और उनका दुनिया की राजनीति में कैसा प्रभाव पड़ा को आम जन को समझाया। साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है तथा जिन बूथ अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों, शक्ति केंद्र प्रभारियों की सदस्यता बन चुकी है की जानकारी पुनः जांच कर रह गई कमियों को पूरा करने की बात कहीं ।
वहीं जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने अपने स्वागत भाषण के बाद देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कोरोना काल में जब पूरा विश्व आर्थिक रूप से टूट चुका था तब प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व से देश मजबूती के साथ खड़ा रहा, सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देना गलवान घाटी में चीन को पीछे धकेलना जैसे अनेकों महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्रहित में किए। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने किया । बैठक में प्रदेश संयोजक ऋषि कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, जिला डाटा प्रभारी गजेंद्र रावत, जिला मंत्री राकेश देवरानी, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुखरो मंडल अध्यक्ष हरि सिंह पुंडीर, भाभर मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, जीएम धस्माना, पूनम खंतवाल, यशोदा नेगी, मीनू डोबरियाल, किरन डोबरियाल, प्रेमा खंतवाल, मानेश्वरी बिष्ट, प्रीति कुलाश्री, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शांतनु रावत, विजय रावत, हेमंत गौड़, पंकज सिंह, आशीष रावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।