उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): गंगोत्री विधानसभा के दिवंगत बीजेपी विधायक गोपाल रावत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार केदार घाट पर हुआ. पुत्र आदित्य रावत ने अपने पिता को मुखाग्नि दी ।सरल और सपष्टवादी छवि के अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए भारी बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ा. दिवंगत विधायक को पार्टी झंडे के साथ विदा किया गया. वहीं, गंगोत्री विधानसभा के साथ जिले के लोगों ने एक युग के अंत को नम आंखों के साथ विदा किया.
बताते चलें कि गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का बीती गुरुवार दोपहर को देहरादून स्थित गोविंद अस्पताल में निधन हो गया था. विधायक गोपाल रावत बीते 4 महा से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. रात गोपाल रावत का शव उत्तरकाशी उनके आवास पर पहुंचा। शुक्रवार सुबह अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए बारिश के बीच लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके आवास से केदारघाट तक दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पार्थिव शव की यात्रा पार्टी झंडे के साथ निकाली गई. केदारघाट पर यमुनोत्री विधायक केदार रावत, प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी मणिकांत मिश्र ने दिवंगत विधायक को पुष्पांजलि अर्पित की.



Discussion about this post