posted on : अगस्त 7, 2021 6:35 अपराह्न
कालागढ़ । शनिवार को सुबह सैडिल बांध से आ रहे बांध अधिकारी व कर्मचारियों पर एक जंगली हाथी ने हमला बोल दिया हमला इतना भयानक था कि शोर मचाने पर भी हाथी टस से मस ना हुआ व जान लेने पर उतारू हो गया ।गले मे अटकी सभी की जान के लिये जैसे कालागढ़ वन विभाग जैसे भगवान का रूप लिए हुए अचानक आ गया सैडिल बांध स्तिथ कान्दूर में तैनात बीट अधिकारी इंद्रमोहन ध्यानी व वनकर्मी पवन शर्मा गश्त करते हुए घटनास्थल पर पहुँच गए व लोगो की जान खतरे में देख हाथी को भगाने का प्रयास किया । लेकिन हाथी जान लेने पर उतारू था ऐसे में इंद्रमोहन ध्यानी ने चार राउंड फायर किए जिससे डरकर हाथी पहाड़ी के किनारे छुप गया मौका देख वनकर्मियों ने सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया ।
सहायक अभियंता रोहित ढाका ने बताया कि शनिवार को सुबह लगभग दस बजे बांध से कर्मचारियो को सरकारी जीप लेकर कालागढ़ आ रही थी। साथ ही वह भी अपने वाहन से चल रहे थे।जैसे ही वह हथिया सोत के निकट पहुंचा वहां पहले से ही खड़े एक टस्कर हाथी ने सरकारी जीप पर हमला बोल दिया।। चालक शेर सिंह ने जीप को घुमाने का प्रयास किया लेकिन घबराहट में जीप बंद हो गई। मौके पर ही गश्ती दल प्रभारी इन्द्रमोहन ध्यानि ने वनकर्मी पवन शर्मा व अन्य सदस्यों के साथ मोर्चा संभाल लिया। हाथी जीप की ओर बढ़ रहा था। सभी कर्मचारियों की जान गले मे अटक आयी । गश्ती दल ने चार राउंड फायर किए। जिससे हाथी डरकर पास ही छिप गया ।गश्ती दल सभी को सुरक्षित लेकर कालागढ़ आया व किसी तरह से सभी की जान बच सकी । बांध कर्मचारियों का मानना है कि उस समय वन विभाग का गश्ती दल हमारे लिए भगवान बनकर आया था जिस कारण हम बच पाए । इस घटना के बाद रामगंगा बांध परियोजना के बांधों पर सरकारी वाहनों के आवागमन पर बिना गश्ती दलों रोक लगा दी गई है।


