कोटद्वार : एक्सपायरी डेट का फूड प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही की है। दरअसल कोटद्वार निवासी एक ग्राहक ने स्टेशन रोड स्थित “LMC किराना बाजार” से 24 मार्च को रस्क का पैकेट खरीदा था। जिसकी एक्सपायरी डेट 31 दिसंबर थी। ग्राहक ने इस संबंध में तत्काल ही खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचित किया और लिखित शिकायत भी की।
जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने दुकान पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली, और दुकानदार ने भी स्वीकार किया कि उनके द्वारा काफी पुराना रस्क का पैकेट बेचा गया था। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदार से उनके द्वारा रस्क की खरीदारी का बिल मांगा तो दुकानदार वो भी न दिखा पाए। जिसपर विभागीय कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट ADM कोर्ट के लिए भेज दी है।
आपको बताते चले कि स्टेशन रोड की दुकानों पर सुबह से रात तक स्थानीय और पहाड़ के कई ग्राहक आते है इसके साथ ही रोडवेज बस अड्डा और GMOU बस अड्डे से यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री भी इसी बाजार से खरीदारी करते है, ऐसे में इतने पुराने खाद्य पदार्थ की बिक्री करना दुकानदार की बड़ी लापरवाही दर्शाता है जिसपर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है।


