posted on : फरवरी 17, 2023 4:00 अपराह्न


चमोली : ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन तथा मत्स्य सचिव बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने मंगलवार को मत्स्य प्रक्षेत्र बैरांग्ना तथा कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य चमोली का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं के आवेदनों को ऑनलाइन करने तथा मत्स्य बीज उत्पादन को बढाने के निर्देश दिए। जनपद मत्स्य अधिकारी जगदम्बा कुमार ने सचिव को विभागीय योजनाओं तथा मत्स्य बीज उत्पादन की जानकरी दी। इस दौरान विभागीय सलाहकार एचके पुरोहित, उप निदेशक मत्स्य अल्पना मौजूद रहे।


