गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आर-सेटी गोपेश्वर की ओर से स्वयं समूह की महिलाओं का छह दिसवीय एफएलसीआरपी प्रशिक्षण संपन्न हो गया है।
च्मोली जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर आर-सेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने बताया कि इस छह दिवसीय प्रशिक्षण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं गांवों में अन्य महिलाओं को बैंक संबंधी जानकारी के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर महिलाओं को योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न विकास खंडों की 31 महिलाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। जिन्हे एफएलसीआरपी कहा जाएगा। यह प्रशिक्षण चमोली जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा दी गई। उन्होंने महिलाओ को एसएचजी के बारें में जानकारी देते हुए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की जानकारी भी महिलाओं के साथ साझा की। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनआरएलएम के संजय पुरोहित, कोर्स कोआर्डिनेटर देवेंद्र सिंह राणा, सहायक चंद्रमोहन सिंह नेगी, पंकज खाती, साहिल रावत आदि मौजूद रहे।


