posted on : फ़रवरी 11, 2025 4:46 अपराह्न
कोटद्वार। नगरनिगम के वार्ड नंबर 9, काशीरामपुर मल्ला स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नवनियुक्त पार्षद प्रवेंद्र रावत रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम परीक्षा पर परिचर्चा का लाइव प्रसारण किया गया जोकि सराहनीय रहा । स्कूल के छात्रों ने प्रधानमंत्री के उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनके विचारों को सुना । इस अवसर पर छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार रहने और तनाव मुक्त वातावरण बनाने के लिए कहा । इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भुवन मोहन गोसाई ने भी अपने ओजस्वी विचार छात्रों के बीच रखें।


