posted on : जून 3, 2021 5:06 अपराह्न
कोटद्वार । आपकारी विभाग विगत 3 दिनों से लगातार अवैध शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कस रहा है विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । बुधवार देर सांय कलालघाटी चौकी के कण्वाश्रम रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक से 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।अबकारी निरीक्षक ने पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की। निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने बताया कि देर शाम को कलालघाटी क्षेत्र के कण्वाश्रम रोड पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोका गया उसकी जांच की गई तो स्कूटी में 18 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, पूछताछ में युवक ने अपना नाम नरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी पदमपुर थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल बताया, अभियुक्त के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।



Discussion about this post