posted on : जून 2, 2021 3:48 अपराह्न
कोटद्वार । शहर में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिसकी शिकायत पुलिस व आबकारी विभाग को दी जा रही थी जिसके चलते आबकारी विभाग संदेह के दायरे में आ रहा था । किंतु बुधवार को आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर स्थित एक मकान पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान मकान में एक व्यक्ति को आबकारी विभाग के द्वारा हिरासत में लिया गया, तलासी में उसके पास 8 बोतल, 60 पव्वे चंडीगढ़ ब्रांड के बरामद हुये। पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव जैन पुत्र सुरेश कुमार, निवासी गोविंद नगर थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल बताया। आबकारी निरीक्षक के द्वारा अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार, अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, विकास रावत आबकारी सिपाही, विकास नैथानी आबकारी सिपाही, कादंबरी आबकारी सिपाही, प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही मौजूद रहे।



Discussion about this post