posted on : अक्टूबर 7, 2024 5:06 अपराह्न
कोटद्वार। ओआरओपी की विसंगतियों को दूर करने सहित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर सोमवार को पूर्व सैनिकों ने तहसील में प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इससे पूर्व सैनिकों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। वहीं ओआरओपी की विसंगतियों को समिति द्वारा उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पेंशन फैक्टर सेना के सभी वर्गों के लिए समान किया जाना चाहिए। मौके पर तीलू रौतेली चौक पर घंटाघर निर्माण के निर्णय का भी विरोध किया गया। कहा गया कि उक्त चौक पर घंटाघर निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। इससे क्षेत्र की जनता को कोई लाभ होने वाला नहीं है। प्रदर्शनकारियों में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, गजेंद्र धस्माना, कुबेर जलाल, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट, सुभाष कुकरेती, प्रेम सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे।


