posted on : अगस्त 8, 2021 4:47 अपराह्न
कोटद्वार । पर्यावरण मित्र ग्रीन आर्मी द्वारा अमर शहीद मंदीप रावत की तृतीय पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई।श्रद्धाजंलि सभा में महाविद्यालय की प्राचार्य डा जानकी पंवार ने अमर शहीद मंदीप रावत के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि देश के लिए सर्वोच्च निछावर करने वाले करने वाले वीर जवानों को देश कभी भूल नहीं सकता। इस दौरान महाविद्यालय के स्टाफ एनसीसी कैडेट व पुरातन छात्र.छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके उनके संरक्षण का प्रण लिया।इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजय मित्तल, पूनम सिंह, आशीष काला, शिवम नेगी, हिमांशु बहुखंडी, विजय रावत, देवाशीष सिंह, दीपक, रूपेश, रोहित, पूजा, ईशा बिष्ट, उत्कर्ष नेगी, अविनाश, अंकुश, आशीष, सुशांत कोहली, सुशांत, अभिषेक राणा, ज्योति सजवाण, गौरव शर्मा, ज्योति थपलियाल, शुभम, संजय सजवान इत्यादि मौजूद रहे।


