पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को चयनित करते हुए तत्काल डेटा डिजिटाइज करना सुनिश्चित करें। कहा कि योजना के तहत अवशेष कार्ड धारक जिनके कार्ड तकनीकी कारणों से ऑनलाइन एप्रूव नहीं हो पाये है, उनको राज्य खाद्य योजना का कार्ड निर्गत करते हुए सम्मूर्ण अभिलेख जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को ऑनलाइन/एपू्रव हेतु उपलब्ध कराये जाएं, ताकि ऐसे व्यक्तियों को भी खाद्यान्न प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार एवं अन्त्योदय परिवारों को अपने-अपने विकास खण्ड/नगर निगम/ नगरपालिका एवं नगर पंचायतों में लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष रिक्तियों पर नियमानुसार पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए तत्काल लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जो लाभार्थी अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार में अच्छादित नहीं हो पा रहें, उन्हें नियमानुसार राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाय। राशन कार्ड की श्रेणी का निर्धारण अनिवार्य रूप से नियमानुसार पात्रता के अनुरूप ही किया जाय। कहा कि भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अवशेष लक्ष्य से अधिक कार्ड/यूनिट ऑनलाइन/एप्रूव हो चुके ऐसे कार्ड धारक जो ऑनलाइन नहीं हो पाये हैं उन्हें राज्य खाद्य योजना के तहत अच्छादित किया जाना है।



Discussion about this post